जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने दिया प्रशिक्षण
अलीगढ़, 17दिसम्बर

जनपद में कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शहरी क्षेत्र के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया । अब यह मास्टर ट्रेनर जिले में बताएंगे कि कोरोना का टीका लोगों को किस तरह सुरक्षित ढंग से लगाया जाएगा और क्या क्या सावधानी बरतनी होगी ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा यह ट्रेनिंग दी गई ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया शुरुआत में 35 बूथ बनाए गए हैं । यह तीनों जिला स्तरीय अस्पताल, 13 सीएचसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय व शहरी क्षेत्र के प्राइवेट नर्सिंग होम में बनाए जाएंगे  प्रत्येक बूथ में 3 कक्ष होंगे जहां पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था होगी ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है । शासन से प्रथम चरण में वेक्सिनेशन के लिए कोल्ड चेन तैयार करने का काम जारी है । और वैक्सीन में लाभार्थियों का डाटा अपडेशन का कार्य चल रहा है ।

शहरी क्षेत्र के अर्बन पी.एच.सी (नगर यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर अकबर खान ने मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिंग सुपरविजन के बारे में बताया

अलीगढ़ जिले स्तर पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ बी.पी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता, एनएचएम के मंडलीय व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एम.पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर अकबर खान व जनपद स्तर पर कार्यरत सहयोगी संस्थाओं डब्ल्यूएचओ मोहम्मद अब्दुल रहमान एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि, रीजनल को-ऑर्डिनेटर खालिद, डीएमसी‌‌ आरिफ, शादाब शामिल हुए यह सभी प्रतिभागी अब अपने शहरी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाएंगे । और उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे ।