लंदशहर।
लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा करते हुए श्रीमति सिंह ने लंबित मामलों क शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl उन्होंने कहा कि समय पर पीड़ित महिलाओं को न्याय मिले यह सुनिश्चित किया जाए l इस मौके पर उन्होंने महिला जन सुनवाई करते हुए प्राप्त समस्याओं एवं एवं महिला उत्पीड़न के प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। आयोग के समक्ष महिला जन सुनवाई में कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए
जिसमें तीन तलाक छेड़छाड़ घरेलू हिंसा दहेज हत्या आदि के प्रकरण फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किए गए इस मौके पर श्रीमती अलका उपाधीक्षक पुलिस ओपी कटियार जेल अधीक्षक नरेंद्र पाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी रुचिता देवी महिला कल्याण अधिकारी प्रीति कुमारी एपीओ डॉ नरेश गोयल,एसीएमओ डॉ सुधा शर्मा नोडल अधिकारी, अरुणा राय निरीक्षक महिला थाना,एवं एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
