खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर 30वीं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा था जिसके चलते मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय श्री हनुमान चरित्र कथा का श्रवण वृंदावन से पधारे श्री नवल किशोर जी ने भक्तों को श्रवण कराई तथा हनुमान जी के चरित्र व भक्ति व सेवा के विषय में विस्तार पूर्वक बताया श्रद्धालुओं ने भी पूरे भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया वहीं सोमवार की शाम को मंदिर प्रांगण में कमेटी की तरफ से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया मंदिर में भजन संध्या के लिए पहुंचे कुमकुम सूर्यवंशी ध्रुव लाडला नीरव शर्मा ने अपनी ओजस्वी वाणी से सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति माता रानी के सम्मुख प्रस्तुत की जिसे सुनकर प्रांगण में मौजूद भक्त झूमने लगे और उन्होंने जमकर नृत्य किया जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे स्वर्ग का दृश्य श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर के अंदर पैदा हो गया है इसी दौरान भक्तों के बीच 56 भोग का प्रसाद कमेटी की तरफ से वितरित कराया गया व्यवस्थाओं में आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल रविंद्र गुप्ता प्रेम प्रकाश अरोड़ा सुशील गोयनका निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अनिल महाराजा महेश भार्गव संजय वर्मा लितेश्वर शर्मा राजकुमार गिरी पवन मित्तल रवि अग्रवाल प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट विनोद गर्ग डीसी गुप्ता अजीत मित्तल विकास वर्मा दुष्यंत वर्मा शेखर वर्मा विजय गर्ग विशेष गर्ग सचिव बंसल डॉक्टर नरेश चंद शर्मा संजू सिसोदिया अरुण शर्मा नेहा अग्रवाल मधु अग्रवाल राजकुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job