खुर्जा दिगंबर जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया लोग डॉन की वजह से मंदिरों में थे ताले लोगों ने अपने ही घर पर रंगोली बनाकर महावीर भगवान के जयकारे लगाए और थाली घंटी आदि बजाकर महावीर भगवान की जन्म कल्याण की खुशियों का इजहार किया खुर्जा दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में 1000 लोगों को खाना भी वितरण किया गया मोहल्ला पीरजादान में जैन समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महावीर भगवान का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: social

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job