बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के झुमका फ्लाईओवर के पास खाली पड़े प्लॉट में 9 तारीख को हुई थी गोकशी, गोकशी की सूचना में मौके पर पहुंची थी पुलिस जीबी न्यूज़ ने तत्परता से चलाई थी खबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में गौ तस्करों को शहर के विभिन्न मोहल्लों से किया गिरफ्तार जिसमें गोवंश के मांस को खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार। सभी को न्यायालय में पेश कर भेजा जा रहा है जेल। पकड़े गए आरोपियों के नाम, इस्तकार निवासी मोहल्ला तरीनान खुर्जा, जावेद निवासी कबूतर वाली पैठ खुर्जा, आरिफ निवासी कसावान खुर्जा, चमन निवासी रोहिनदा, नदीम निवासी रोहिनदा, अहसान निवासी रोहिनदा। आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, छुरी रस्सी आदि सामान हुए बरामद,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
नीरज कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी खुर्जा नगर, उप निरीक्षक रामकुमार, कांस्टेबल अवनीश कुमार, योगेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, सलीम खान, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार ने आरोपियों की दबिश देकर गिरफ्तारी की।
