24 करोड़ की लागत से खुर्जा में बनेगा फोर लेन डिवाइडर
क्षेत्रीय विधायक के प्रयास के बाद शासन ने दी स्वीकृति
नगर में बड़े वाहन नहीं आने से दूर होगी जाम की समस्या
खुरजा। दिल्ली कानपुर मार्ग स्थित कैलाश अस्पताल के समीप क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से शासन ने 24 करोड रुपए की लागत से डिवाइडर सहित फोरलेन बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। शासन के विकास प्रस्ताव से क्षेत्रीय विकास को तो पंख लगेंगे ही साथ ही खुर्जा नगर वासियों को जाम की पुरानी समस्या से भी निजात मिलेगी। लोगो ने योगी सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है l
खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि दिल्ली कानपुर हाईवे पुराना जीटी रोड स्थित खुर्जा क्षेत्र में एंट्री प्वाइंट से लेकर खुर्जा के कैलाश अस्पताल मोड़ तक शासन ने डिवाइडर संग फोर लेन प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ योगी सरकार का आभार जताया है। विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि फोरलेन पास होने से नगर क्षेत्र और हाईवे क्षेत्र पर भी जाम की समस्या पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी। समूर्ण विकास कार्य में फोरलेन निर्माण कार्य के लिए 24 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इस कीमत से सात किलोमीटर से अधिक दूरी का फोरलेन हाईवे तैयार किया जाएगा।
