बुलंदशहर। खुर्जा नगर के पंचवटी कॉलोनी के सामने जंक्शन रोड रामलीला ग्राउंड में 2 साल बाद भव्य तरीके से लगने जा रहा है, देती रामलीला का मेला। रामलीला कमेटी के मैनेजर प्रमोद वर्मा ने बताया की 19 सितंबर को भगवान रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी, भरत जी, एवं शत्रुघ्न जी का जन्म उत्सव के साथ रामलीला का आगाज शुरू होने जा रहा है। जो बहुत ही भव्य तरीके से गंगा मंदिर छोटी होली में मनाया जाएगा। उसके बाद 23 सितंबर को भगवान रामचंद्र जी की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ शहर में भ्रमण कर जनकपुरी पहुंचकर रामचंद्र जी का विवाह संपन्न होगा। एवं 25 सितंबर को भगवान रामचंद्र जी वन गमन को जाएंगे। 1 अक्टूबर को खुर्जा नगर में रामलीला कमेटी द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां एवं बैंड द्वारा काली की विशाल नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। तथा 5 अक्टूबर को रामलीला ग्राउंड के बाड़ा में रावण के वध की लीला एवं दशहरे का आयोजन किया जाएगा। और 8 अक्टूबर को भगवान श्री रामचंद्र जी का चित्रकूट पर राज तिलक होगा उसके बाद रामलीला मेले का समापन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के जनरल मैनेजर पूर्व चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, और अबकी बार बहुत ही भव्य तरीके से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। राम लीला कमेटी के मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता ने बताया कि अबकी बार खुर्जा रामलीला का फेसबुक पेज एवं यूट्यूब पर भी आप खुर्जा रामलीला का आयोजन देख सकते हैं।