15 लाख की रसीद कटवाओ फिर बनवाओ दुकान खुर्जा नगर पालिका। पीड़ित ने लगाया आरोप

बुलंदशहर खुर्जा नगर के ककराला अनुपम मैरिज होम का मामला।
1938 से लीज पर ले रखी जमीन पर खुर्जा नगर पालिका द्वारा अप्रैल 2023 को परमिशन लेकर दुकान बनवा रहा था दुकानदार।
आपको बता दें खुर्जा नगर के ककराला स्थित अनुपम मैरिज होम में रहने वाले हेमन्त कनोडिया ने बताया कि मेरे बुजुर्गो ने 1938 से खुर्जा नगर पालिका से लीज पर ले रखी थी। उन्होंने उस जमीन पर दुकान बनाने के लिए अप्रैल 2023 को खुर्जा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से दुकान निर्माण करने की परमिशन भी ले रखी थी। इस जमीन पर आज अपना निर्माण कार्य करा रहे थे। व्यापारी हेमन्त कनोडिया ने आरोप लगाया है कि चेयर मैन से बात हुईं और चेयरमैन ने कहा की खुर्जा नगर पालिका से 15 लख रुपए की रसीद कटवा लो और दुकान का निर्माण करने की बात कही। इसके बाद भी वह अपनी दुकान का निर्माण कर रहे थे। तो शाम के वक्त पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाने का एक लेटर जो रविवार छुट्टी के दिन नगर पालिका के जेईई द्वारा जारी हुआ ।उसे दिखाकर काम रुकवा दिया। व्यापारी ने आरोप लगाया कि हमारे पास 2028 तक के नवीकरण वैध है।