अपडेट
बुलंदशहर खुर्जा। 14 घंटे बाद भी व्यापारी राजकुमार का नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर इलाके में खुर्जा के मशहूर हार्डवेयर व टाइल्स के व्यापारी राजकुमार दिन निकलते हुआ था अपरहण। व्यपरियो ने गुस्से मे बाज़ार को बंद करा दिया और 24 घंटे का अल्टिमेत्म देते हुए प्रदेश के बाज़ार बंद कराने की चेतवानी दी

दिन दहाड़े अपहरण की घटना से स्कूल के बच्चे डर गए , चारो तरफ डर का माहोल बन गया  ।  घर से सुबह घूमने के लिए निकले थे व्यापारी राजकुमार रास्ते में नावेल्टी रोड पर घात लगाए बैठे कर सबार बदमाशों ने व्यापारी राजकुमार का किया अपरहण। दुकानदारो ने आरोपियों पर एनएसए लगवाने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया । सूचना पर आई पुलिस  ने लोगो को समझकार जाम को खुलवाया ।

एडीजी राजीव सबरबाल व आईजी मौके पर पुलिस प्रशाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बुलंदशहर की खुर्जा एनआरसी कॉलेज के निकट का मामला। हमारे संवाददाता तुषार जैन