बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश):
श्री मैंढ़ राजपूत स्वर्णकार समाज, खुर्जा द्वारा आयोजित 11वां शिव कावड़ सेवा कैंप रविवार को वेद यज्ञ दत्त आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल दत्त, विधायक मीनाक्षी सिंह, समाजसेवी रंजना सिंह, DIG शशि गौतम (RPF), राम दिवाकर, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के जिला अध्यक्ष राहुल राठी और जिला महामंत्री अविनाश ताय सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात सभी ने भोलेनाथ के समक्ष पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।विशिष्ट अतिथि रवि वर्मा, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के महासचिव (गाजियाबाद), ने समाज की सेवा भावना की सराहना की।
समाज अध्यक्ष हैप्पी वर्मा ने जानकारी दी कि,>
“यह हमारा 11वां शिविर है और हर साल शिव भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की जाती है।”
प्रमुख पदाधिकारी:सचिव: शैलेन्द्र सिंह
कोषाध्यक्ष: राकेश वर्मा
संरक्षक: रामकृष्ण वर्मा
सदस्य: विजय सिंह वर्मा, प्रेम पाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, संजय वर्मा, विनोद वर्मा, रवि वर्मा, शेखर वर्मा, विकास वर्मा, अमित वर्मा, कपिल वर्मा, गोपाल वर्मा आदि।
सभी ने तन, मन और धन से सहयोग कर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।