अभियान के द्वारा अब लाभार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क सेवा

 

अलीगढ़, 06 मार्च 2021 ।

 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री अभियान के तहत योजना के चयनित लाभार्थियों का गोल्ड कार्ड बनाए जाने के लिए अलीगढ़ जिले में 10 से 24 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ।

 

आयुष्मान पखवाड़े के संबंध में नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खान चंद ने बताया जिले में सभी जन सुविधा केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा । 1 मार्च से गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जन सुविधा केंद्र द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । इस पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के चयनित परिवारों का कार्ड निर्गत किया जाएगा । अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करना है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ।

 

डॉक्टर खान चन्द ने कहा कि इस पखवाड़े के अंतर्गत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र परिवारों को एक पर्ची प्रदान की जाएगी, जिसमें कैंप स्थल चिन्हित होगा जिसको लेकर लाभार्थी परिवार को उस स्थल पर जाना होगा तथा लाभार्थी को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड आवश्यक लेकर आना होगा । साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जन सेवा केंद्रों, निजी अस्पतालों जहां भी कैंप लगाया जाए वहां अधिक से अधिक लोग आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं एक परिवार के पांच सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है ।

 

जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक कमलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि पखवाड़े के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें निःशुल्क कार्ड बनवाने का विशेष उल्लेख किया जाएगा । उन्होंने बताया भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा या फिर आयुष्मान भारत के सूची अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं । इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या आयुष्मान योजना का लाभारती पत्र और फोटो की आवश्यकता होती है ।

 

आयुष्मान कार्ड के फायदे:

 

-इस कार्ड के रखने से अस्पताल पहुंचने पर लाभार्थी का करीब घंटों का समय बच जाता है ।

-अगर यह कार्ड है तो आरोप मित्र वेरीफाई कर मरीज का तुरंत इलाज शुरु करवा देते हैं ।

-कार्ड एवं क्यूआर कोड होता है कैसे स्कैन करके तुरंत लाभार्थी का वेरिफिकेशन हो जाता है ।

-सामान्य दिनों में भी ₹30 देकर किसी भी जनसेवा केंद्र से लाभार्थी यह कार्ड बनता है, अभियान में यह सुविधा नि:शुल्क होगी ।

-मरीजों को इलाज में सफले देने के मकसद से कार्ड की व्यवस्था लागू की गई है ।