बुलंदशहर खुर्जा
सीबीएसई के 10वीं के नतीजे घोषित होते ही ज़ैनिथ के मेघावी छात्रों ने शत प्रतिशत अंक से विद्यालय में सफलता का परचम लहराया जिसके अंतर्गत अव्वल रहे तनोट ने 95% अंक हासिल कर अपने विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इसके साथ ही दुष्यंत राघव ने 94.4% परमवीर ने 94.2% रितिका भारद्वाज 93.6%, वासु शर्मा ने 93%निश्चल शर्मा ने 92.2% और पारुल भारद्वाज ने 91.6 %अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री राहुल राठी व प्राचार्या महोदया श्रीमती गीता डैंग ने छात्रों का मुंह मीठा कराया और भविष्य में ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहने की सराहना कर शुभकामनाएं दी और बताया कि भविष्य की सीढ़ी कार्यरत है इसलिए लगातार परिश्रम करते रहना हर विद्यार्थी का धेय्य होना चाहिए क्योंकि सपने उन्हीं विद्यार्थियों के साकार होते हैं जो हमेशा हर अच्छे कार्य में आगे रहकर पूरे जुनून के साथ मेहनत करते हैं और गुरूओं का सम्मान करते हैं।

You missed