बुलंदशहर खुर्जा
हुतात्मा दिवस पर बलिदानी कार सेवकों की याद मे बजरंग दल जिला संयोजक गोलू राजपूत के नेतृत्व में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया! जिसका शुभारंभ श्री नेमपाल जी जिला प्रचारक, बृजेश जी विभाग संगठन मंत्री विहिप, सर्वचन जी विभाग सेवा प्रमुख जी ने किया !जिसमे 240 रक्तदाताओं का रक्तजांच किया गया जिसमे सुनील सोलंकी, हरिओम नागर, आकाश राज,मयंक, हनी पंडित, श्रीयांश, अमन, राघव, मोहित, माधव, ध्रुव, आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे
