बिहार के नालन्दा जिला के अंतर्गत हिलसा शहर में निलेशानंद की नितृत्व में कोविड 19 का नियमों का पालन करते हुए ओपेन मैथ टेस्ट आयोजन को किया गया शुभारंभ।

यह भी पढ़ें:

जहॉ हिलसा के आस पास क्षेत्रों से सकड़ो परीक्षार्थीयो ने समय से पहुंकर भाग लिया एंव अपने आप को परख किया। परीक्षार्थी प्रश्न को देखकर बहुत खुश नजर आए। परीक्षार्थीयो ने बताया कि प्रश्न तीन विषय से दि गई है। जिसमे गणित, रिजनींग, जेनरल नॉलेज ,जिसमे कुल प्रश्नो की संख्या 45 थी जो बिल्कुल आधुनिक अॉनलाइन परिक्षा पर अधारीत थी। जिसमे प्रथम स्थान सुजित कुमार, द्धितिय स्थान बिट्टु कुमार,रितेश कुमार एंव तीसरे स्थान पर लाने वाले परीक्षार्थी का नाम रितेश कुमार एंव सन्नी कुमार बताया गया। इस परिक्षा में सफल परीक्षार्थी को निलेशानंद ने मेंडल देकर किया सम्मानित। निलेशानंद ने बताया कि हमारा इस कार्यक्रम का उदेश्य किसी अन्य संस्थाओ का ठेस पहुँचाना नही है बल्कि हिलसा नगर एंव इसके आस पास क्षेत्रों में आधुनिक परिक्षा में पुछे जाने वाले प्रश्नो से वंचित परीक्षार्थीयो को जानकारी देना। उनके विकास के लिए मार्गदर्शक देना। इस आयोजन का कार्यकर्ता निलेशानंद ने बताया परीक्षार्थीयो को उस मंजिल तक पहुँचाना चाहते जिसे उनका किसी भी तरह के परिक्षा में असफल होने का एहसास न हो। उन्होने बताये कि हमारे इस आयोजन से अनेक परीक्षार्थीयो ने केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा लि जाने वाली परिक्षा में बाजी मारी। वही दूसरी ओर इस टेस्ट में शामिल परीक्षार्थीयो ने फिर अगले शनिवार को टेस्ट लेने की मॉग करते हुए बोला कि आपका इस कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job