हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के चंपाबाग इलाके में हुई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी कर दबोचा

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस टीम ने चंपाबाग क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया।

अपराधी पर पहले से थे कई मुकदमे

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

एसपी ने दी जानकारी

इस मुठभेड़ को लेकर एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया,
“गिरफ्तार बदमाश इलाके में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अब गिरफ्तार बदमाश के नेटवर्क की जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

➡ ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें GB News India!