हमारी मांगे नहीं मानी तो आन्दोलन किया जायेगा सैन

आडेल। छोटू राणासर खुर्द वेदांत कम्पनी द्वारा काम चल रहा है जिसमें बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है यहां के स्थानीय लोग रोजगार के चक्कर में बाहर दर दर कि ठोकरें खा रहे हैं और यहां रोजगार नहीं दिया जा रहा है प्रदुषण यहा कि जनता सहन कर रही है वायु प्रदुषण ध्वनि प्रदुषण अन्य प्रदुषण सहन करना पड़ रहा है और रोजगार बाहरी लोगों को दिया जा रहा है अगर ऐसा ही होता रहा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा यह बात भाजपा युवा मोर्चा बायतु मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश सैन ने कही ओर कहा यहा यह क्षेत्र मेरी कर्म भुमी रही है यहा के लौगो के साथ हु ओर यहां कि जनता के साथ अन्याय नहीं होने दुगा