बीती रात स्वाट टीम व थाना औरंगाबाद पुलिस तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कुख्यात पुरस्कार घोषित बदमाश किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से अपने साथियों से मिलने पिपाला नहर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर दोनों पुलिस टीम द्वारा तत्काल पिपाला नहर स्थित पुलिस चैक पोस्ट पर पहुंचकर संयुक्त रूप से चैकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार बदमाश पीछे मुड़कर नहर की पटरी पर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिसमें एक आरक्षी मनीष शर्मा घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान मनीष उर्फ ऐंडा पुत्र मंगल सिंह निवासी हड्डी गोदाम चौकी नई मंडी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई तथा घायल बदमाश एवं आरक्षी मनीष शर्मा को उपचार हेतु सीएचसी लखवाटी में भर्ती कराया गया है। बदमाश मनीष शातिर किस्म का लुटेरा/चोर है जिसके द्वारा पूर्व में बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रो में लूट, चोरी जैसी कई घटनाएं कारित की गई है, जो थाना औरंगाबाद पर पंजीकृत मुअसं-164/20 धारा 379,411 भादवि में वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित हैं। बदमाश मनीष के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। मौके से अवैध असलहा मय कारतूस व बाइक बरामद किये गये है ।
#बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2- 01 हीरो होण्डा पेशन प्रो बाइक
