*स्मार्ट क्लास के द्वारा आंगनबाड़ियों को दिया जा रहा है प्रशिक्ष।*

 

– खेल आधारित गतिविधियों से अवगत कराया।

 

खुर्जा। बीआरसी ऑफिस पर विगत दिनों से आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें गुरुवार को आंगनबाड़ियों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथी ही फिर आधारित गतिविधियों से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता योगेश भाटी,विमला देवी,राजबाला,सुशीला पाल मुख्य रूप से इस प्रशिक्षण में सभी आंगनबाड़ियों के साथ मैहर में जुटे हुए हैं। जिसमें रमा तोमर,बबीता शर्मा,जग रोशनी,रेखा,विनीता सिंह,झाजल आदि लोग सामिल रहे।