सेवा समिति खुर्जा की एक साधारण सभा का आयोजन नारायण समाचार पत्रालय में हुआ।

जिसमें सेवा समिति के अध्यक्ष महेश भार्गव ने बताया कि सेवा समिति पर अपना कोई भवन या जगह नहीं थी। दानदाताओं के सहयोग से यह संभव हो पाया और रजिस्ट्री सेवा समिति खुर्जा की नाम में हो पाई।

महेश भार्गव ने कहा कि शीघ्र ही जगह की नींव भरवा कर बाउंड्री करवाई जाएगी। यह सभी दानदाताओं के सहयोग से ही संभव हो पाएगा और उन्होंने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सचिव एडवोकेट राजेश कुमार ने बताया कि एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल की मरम्मत होनी है जिसमें लगभग रुपए 3000 का खर्चा आएगा जिसे सर्वसम्मति से सदन ने पास किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी

डीसी गुप्ता ने बताया कि सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन 2025 तक नवीकरण हो चुका है जिसका ध्वनिमत से सभी ने हर्ष उल्लास जताया।

कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम ने आय व्यय का विवरण सदन को पढ़कर सुनाया जिसको सभी ने ध्वनि मत से पारित किया।

महेश भार्गव के कार्यकाल की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर सदन ने एक ध्वनि मत से महेश भार्गव को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर सारा वातावरण हर्षोल्लास के साथ गुंजायमान हो उठा। महेश भार्गव की जय जयकार होने लगी।

अंत में समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री के पी गौड़ एडवोकेट के पुत्र तथा संजय गौड़ के भतीजे अश्विनी गौड के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी सदस्य उपस्थित रहे।

खुर्जा से डीसी गुप्ता मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट।