यह भी पढ़ें:

सिढ़पुरा कासगंज :-संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सिद्धपुरा मे पुलिसकर्मियों को व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रज मऊ में कार्यरत डॉक्टर और कर्मचारी बंधुओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जलपान कराया गया संघ ने अनवरत सेवा देने का बीड़ा उठाया है आर एस एस संगठन के अलावा क्षेत्र के तमाम समाजसेवी वैश्विक महामारी से जूझ रही जनता को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं और देर रात कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों एवं डॉक्टर व कर्मचारियों का इसी प्रकार जनता के लिए सहयोग देने का आग्रह किया जलपान बांटने वालों में शामिल नगर कार्यवाह मनोज कुमार सह जिला प्रचार प्रमुख संजीव कुमार नगर कुटुंब प्रबोधन मनोज सोलंकी जयप्रकाश सोलंकी गौरव गुप्ता ऋषभ सोलंकी हिमांशु चौहान शंभू तिवारी वैभव उपाध्याय उप नगर कार्यवाह कासगंज पवन गुप्ता आदि लोग रहे सुबोध गुप्ता पत्रकार

GB NEWS INDIA | Category: social

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job