सीओ ने ब्रह्माणी देवी मंदिर पर ड्यूटी में लगाये गए पुलिस कर्मियों के पॉइन्ट किया चेक

यह भी पढ़ें:

ब्यूरो इटावा

“लगभग दर्जन भर से ज्यादा रहे अनुपस्थिति”
जसवन्त नगर।सीओ ने ब्रह्माणी देवी मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पॉइंट किये चेक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए और जो लोग अनुपस्थिति रहे उनके खिलाफ लिखाई गई विभागीय जांच रपट।
बुधवार की सुबह लगभग 12बजे सीओ जसवन्त नगर/ट्रैफिक नागेन्द्र चौबे अचानक से ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले लख्खी मेले का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने ड्यूटी चार्ट चैक किया जिसमें जितने लोग अनुपस्थिति थे या अन्य थाने से मेला में लगाई गई ड्यूटी के दौरान अनुपस्थिति थे उन सभी उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल को अवगत कराया गया कि तुरन्त लगाई गई ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित हो लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग उपस्थित नहीं हो सके तो उनके खिलाफ संबंधित थाना बलरई में विभागीय जांच हेतु रपट लिखने के निर्देश दिये गए उसके बाद ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए मेला में ड्यूटी कैसे करनी है उस के लिए निर्देश दिए। और दर्शनार्थियों से मधुर व्यवहार किया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। सीओ के जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
फोटो:-ब्रह्माणी देवी मंदिर पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए सीओ नागेन्द्र चौबे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job