सिढ़पुरा कासगंज:- कोरोला को बेड कहर के चलते गंगासागर सेवा समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता रवीश गुप्ता सचिव ने गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन आदि की घर-घर होम डिलीवरी की व्यवस्था की है गंगा सागर सेवा सिमित द्वारा लगातार चल रही सेवा को देखने आज उप जिलाअधिकारी पटियाली तथा क्षेत्राधिकारी पटियाली का आना हुआ दोनों ने निरीक्षण किया तथा होम डिलेवारी की सहारना की और साथ में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे इन सभी लोगों का अधिकारियों ने होसला बढ़ाया सुबोध गुप्ता पत्रकार

📰 Get Breaking News Before Anyone Else

We don’t spam! Read more in our privacy policy