सिढ़पुरा कासगंज:- समाजवादी पार्टी बिधान सभा कासगंज क्षेत्र की मासिक बैठक आज 27 फरवरी 2021 को सुबह करीब 11 बजे सलेमपुर बीवी मे बिधान सभा अध्यक्ष कमल सिंह मौर्य व गुड्डू प्रधान के नेतृत्व मे तथा अध्यक्षता जमील खान ने और संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया । बैठक मे प्रभारी कुलदीप पांडेय मौजूद रहे ।
बैठक को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल उत्पन्न है चारो तरफ लूट, बलात्कार , हत्याऐ खुले आम हो रही है ।
प्रभारी कुलदीप पांडेय ने कहा कि इस सरकार ने किसानो को आत्म हत्या पर मजबूर कर दिया है ।
वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सपा समर्थक प्रत्याशियों को जिता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें ।।
बिधान सभा अध्यक्ष कमल सिंह मौर्य ने बूथों को मजबूत करने का आवाहन किया ।
बैठक को अवधेश सिंह सोलंकी, ओमशिव मिश्रा आदि ने संबोधित किया ।
बैठक मे हरिओम शर्मा, मास्टर यादव, जितेंद्र यादव, अशोक मौर्य, मनोज यादव, उमेश शाक्य, सचिन यादव, अजय यादव बहेड़िया, मुनीश शर्मा, मुनीश चौधरी, महेंद्र सिंह यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ।।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job