बुलंदशहर खुर्जा
खुर्जा नगर में लगे वाहेगुरु वाहेगुरु के नारे। आपको बता दें कुरुक्षेत्र से चलकर खुर्जा नगर के रास्ते अलीगढ़ को जाने वाली गुरु तेग बहादुर शोभा यात्रा का रामामूर्ति स्कूल के सामने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं चेयरमैन पद प्रत्याशी शहजाद चौधरी ने सभी भेदभाव भूलकर शोभा यात्रा का जमकर स्वागत किया। यह यात्रा कुरुक्षेत्र से चलकर बुलंदशहर के रास्ते खुर्जा नगर के नेहरु पुर चुंगी, रामामूर्ति स्कूल, सुभाष रोड, गांधी रोड होते हुए बड़े मंदिर होते हुए अलीगढ़ को रवाना हुई। इस शोभायात्रा में स्वागत करने वाले समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी शहजाद चौधरी अपने समर्थकों के साथ रथयात्रा का फूल बरसा कर एवम मिठाई प्रसाद आदि बांटकर जोरदार स्वागत किया। जिससे लोगों में भी भाईचारे का संदेश भी दिखाई दिया। इस शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस की भी भूमिका बहुत अच्छी दिखाई दी ।जिससे लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।
किशन जैन
