रमेश श्रीवास्तव।

यह भी पढ़ें:

प्रतापगढ़ ।

सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्या ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बताई सरकार के कामकाज को बताया।

प्रदेश सरकार के 6.5 वर्ष और केन्द्र के 9 वर्ष पूर्ण होने पर की पत्रकार वार्ता।

माफियाओं द्वारा अवैघ ढंग से अर्जित रू 2000 करोड से अधिक की सम्पत्ति जब्त/घ्वस्त की वर्ष 2016 की तूलना में डकैती में लगभग 70 प्रतिशत लूट में 66.34 प्रतिशत हत्या में 24.89 प्रतिशत बलवा में 28.96 प्रतिशत अपहरण में 51.92 प्रतिशत वलात्कार में 33.60 प्रतिशत की कमी आई 167 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये, 3196 अपराधी धायल हुये।

गैगेस्टर एक्ट में 43753 अभियुक्त गिरफ्तार हुये इस प्रकार आज उ0प्र0 सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनपद में अवस्थापना सुविधाओं, नगर विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, युवाओं को रोजगार, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, बागवानी, सिंचाई, पर्यटन स्थलों का विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा।

सबका साथ-सबका विकास करते हुये सबका विश्वास प्राप्त हुआ।

दो नवीन नगर पंचायत का सृजन और नगरपालिका का विस्तार से विकास की लहर हर गांव हर शहर में दिख रही है। जनपद में रूपये 2 अरब 40 करोड़ 65 लाख की लागत से एन0एच0-330 प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर नगरीय सीमा में लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने हेतु बाईपास निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ है, बाईपास का निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा ।

विधान सभा में रूपये 366.24 करोड़ की लागत से 13 सेतुओं का निर्माण कराया गया जिससे जनता को आवागमन में आ रही परेशानियों से निजात मिली ।

213.01 करोड़ की लागत से जनपद में मेडिकल कालेज बनाया गया जिसमें लोगों को चिकित्सा सम्बन्धी सभी सुविधायें प्राप्त हो रही है ।

एमएसपी में लगभग 2 गुना तक की वृद्धि की गई किसानों को 66000 का भुगतान कर 378 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न की खरीद की गई।

मॉ बैल्हादेवी सैन्दर्यीकरण हेतु 3 करोड का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है़, और बेल्हा देवी धाम के दूसरी तरह सच्चा बाबा आश्रम के पीछे प्रतापगढ़ में पर्यटन हेतु शासन को डी0पी0आर0 तैयार कर प्रेषित है जिसकी शीध्र ही स्वीकृति मिलने के आसर है वही चन्दिकन देवी गड़वरा के रामलीला मैदान के सौन्दर्याकरण कार्य शीध्र ही प्रारम्भ होगा।

सौभाग्य योजना में इस विधान सभा के लगभग 330 मजरो में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये 356 करोड की लागत से चमरौरा नदी पर डुहिया घाट सेतु, सई नदी पर जिरिया मऊ घाट सेतु करौदी घट सेतु ग्राम भुपियामऊ ग्राम बकुलाही के मध्य बकुलाही घट सेतु, ताला घाट सेतु, 6.61 करोड की लागत से सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय का निर्माण, 4.31 करोड़ की लागत से आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण, 3.41 करोड की लागत से अंन्तू में बालिका छात्रावास 2.12 करोड की लागत से 9.24 करोड की लागत से राजकीय आईटीआई चिलबिला, 36.20 कारोड की लागत से पुलिस लाइन में ट्रान्जिट हास्टल का निर्माण, 1.63 करोड़ की लागत से ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण, 1.72 करोड़ की लागत से 28 सीटेड महिला छात्रावास का निर्माण। 25 आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, 8.85 करोड़ की लागत से जनपद प्रतापगढ़ में मण्डी समिति परिसर का आधुनिकीकरण 10 करोड की लागत से सदर सण्डवा चन्दिका और मंगरौरा ब्लाक का अनावासीय भवन निर्माण किया गया।

33 केवीए का जगेशरगंज, 33 केविए का पूरे ईश्वरनाथ और 132 केविए महकनी में पावर हाउस का निर्माण भुपियामऊ से गोड़े तक 4 लेन की आरसीसी रोड का कार्य और बाईपास को बढ़ाकर राजगढ़ में इलाहाबाद रोड से मिलाने का कार्य शीध्र ही प्रारम्भ होने वाला है।

जिलाध्यक्ष श्री हरिओम मिश्र ने कहा कि आज मोदी सरकार में 58 हजार किलोमीटर से अधिक नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ।

तटीय जिलों के समग्र विकास के लिए कुल 1537 परियोजनाएं चल रही हैं जिनकी कुल लागत 6.5 लाख करोड़ है। इस दौरान जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र शुक्ल, सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job