खुर्जा 24-02-2021को प्रथम सत्र में चयनित 50 स्वयं सेविकाओं ने डॉ जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में “छोटा परिवार, सुखी परिवार” रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया।छात्राओं ने रैली में हम दो हमारे दो / छोटा परिवार सुखी परिवार/ लड़की हो या लडके,बच्चे दो ही अच्छे जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।

शिविर के द्वितीय सत्र में पंचायत घर पर जनसंख्या नियन्त्रण जागरूकता के लिये ‘बढ़ती जन संख्या एक अभिशाप’ बिषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्राध्यापक विजयपाल सिंह राघव ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। डौली, आरती, वन्दना गौड़, शिवानी गौड़, नेहा, डिम्पल, शर्मा,साक्षी,पूजा,तनु शर्मा,डौली,अनीता,शालिनी, शर्मा,बबीता,निर्वेश, ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ जय किशोर शर्मा ने कहा कि संसाधन सीमित होने के कारण बढ़ती लोगों की संख्या अत्यन्त हानिकारक है।परिवार सीमित होने पर खुशहाली रहेगी।

शिविर में गीता,पूजा शर्मा,चंचल,तान्या,नेहा शर्मा, विशन व रौदास का विशेष योगदान रहा ।