संचारी व दस्तक रोग की बैठक का आयोजन किया।

 

खुर्जा। आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र खुर्जा पर संचारी रोग व दस्तक अभियान एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में विकास खंड व नगर क्षेत्र खुर्जा के प्र०अ०/प्र०प्र०अ० की बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 01/07/2023 से 31/07/2023 तक संचालित होने वाले संचारी रोग व दस्तक अभियान एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरपा से डा० दिलबाग़ सिंह व डा० भानु प्रताप सिंह तथा डा० मोहनीश (यूनिसेफ़) से उपस्थित हुए और कार्यक्रम में की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में समस्त विद्यालयों के प्र०अ०/प्र०प्र०अ० उपस्थित रहे और संचारी रोग व दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।

You missed