बुलंदशहर खुर्जा
श्री रामलीला कमेटी (रजि०) के तत्वावधान में चल रही रामलीला महोत्सव दिनांक 19 सितंबर 2022 से दिनांक 9 अक्टूबर-22 की देर रात को रामलीला मैदान के चित्रकूट में लगातार चलती बारिश के बीच श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ हुआ विश्राम। राजतिलक के दौरान प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि ने किया। तत्पश्चात संरक्षक श्री अखिलेश जटिया जी ने और कमेटी के प्रधान नवीन कुमार गुप्ता एडवोकेट जी तथा कमेटी के अन्य सदस्यों ने।
आचार्य वेद प्रकाश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन कराया।
राजतिलक के बाद श्रीरामलीला कमेटी की ओर से सभी कलाकारों,पुलिस प्रशासन, पत्रकार वन्धुओं, ठेकेदार,अखाड़ा,सेवा शिविर के संचालन करने वाली संस्थाओं, कमेटी के सदस्यों सहित अन्य लोगों को भगवान श्रीराम के हाथों से प्रतीक चिह्न व प्रसस्ति पत्र दिलवाकर सम्मान कराया गया।
कमेटी के प्रधान नवीन कुमार एडवोकेट ने पुलिस-प्रशासन,पत्रकार और रामलीला कार्य के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी का का आभार जताया तथा उन्होंने कहा,
“मैं अपनी त्रुटियों के लिए आप सब से क्षमा प्रार्थना करते हुए यह विश्वास रखता हूं कि मुझसे या मेरे किसी सहयोगी बंधुओं से कार्य निष्पादन करते समय मन, वचन अथवा कर्म से कोई भी त्रुटि हो गई हो, किसी को कोई भी असुविधा पहुंची हो तो आप अपनी उदारता से मुझे क्षमा करने की कृपा करेंगे।” सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
राजतिलक के दौरान लगातार बारिश होती रही जिससे रामलीला मैदान में पानी भर जाने से दुकानें, झूला आदि बंद रहे। राजतिलक के बाद रामलीला मैदान में लावड़ी- ख्याल कार्यक्रम किया गया।जहाँ लोगों ने भरपूर आनंद लिया और अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान नवीन कुमार गुप्ता एडवोकेट, दीपक गर्ग, नंद किशोर शर्मा, पुनीत साहनी, प्रमोद वर्मा,सचिन बंसल, संचित गोविल,अखिलेश जटिया,प्रमोद वर्मा,राम दिवाकर,राजीव वार्ष्णेय, राजीव वर्मा, वासुदेव शर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, ज्योति कुमार शर्मा, देवेंद्र आर्य, डीसी गुप्ता,विनीत आर्य,उमाशंकर अग्रवाल,अशोक पालीवाल,विशाल वाधवा, भगवानदास सिंघल, राजीव वार्ष्णेय, डीसी गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
हमारे संवाददाता तुषार जैन
