बुलंदशहर ब्रेकिंग

 

शहिद के सम्मान को मिट्टी में मिला रहे शरारती लोग

 

शहिद दाता राम के स्मारक पर लोहे की रेलिंग को स्थानीय अज्ञात ने किया छतीग्रस्त

 

देश पर जान नौछावर करने वाले शहिद की स्मारक पर शरारती तत्वों ने किया छतीग्रस्त

 

जहां एक तरफ देश और प्रदेश के मुखिया शहीदों को दे रहे सम्मान। वही शरारती तत्वों ने स्मारक को पहुंचाई छती।

 

जबकि यहीं पर खड़ी रहती है पुलिस की फैंटम।

 

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहिद दाताराम चौक का मामला।