बुलंदशहर शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में सुभाष चंद्र बोस जी की 127 वी जयंती मनाई गई और इस अवसर पर 100 मीटर की रेस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेश शर्मा जी व श्री के.सी.गॉड जी ने दौड़ का शुभारंभ फीता काटकर किया। जिसमे गर्ल्स में तानिया ने प्रथम व सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में राज प्रताप प्रथम तथा अमन प्रताप द्वितीय स्थान पर रहा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पा देवी ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है खेलकूद का संचालन कर रहे तो प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह जी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद और व्यायाम बहुत ही आवश्यक बताया इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक विक्रांत सिंह, प्रीति यादव ,खुशबू जादौन और प्रियंका सोलंकी व पूनम परमार तथा राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job