लखनऊ

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए तैयार की रणनीति

17 नगर निगमों, 200 पालिका परिषदों में जीत के लिए बनी
रणनीति

नवम्बर-दिसंबर में कुल 753 नगरीय निकाय संस्थाओं में होगा चुनाव

11 और 12 सितम्बर को जिला स्तर पर होगी बैठक।

14 और 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर होगी बैठक

बैठक में सभी नगरीय निकायों में चुनाव संयोजक किये जाएंगे नियुक्त

8 सितम्बर को काशी क्षेत्र और 9 को गोरखपुर में होगी बैठक

महामंत्री संगठन धर्मपाल 7 सितम्बर को नोएडा में करेंगे बैठक.

महामंत्री संगठन धर्मपाल आगरा और ब्रज क्षेत्र की करेंगे बैठक

प्रदेश अध्यक्ष 8 सितम्बर को कानपुर में करेंगे बैठक

9 सितम्बर को लखनऊ में भी अवध क्षेत्र की करेंगे बैठक।

You missed