अगर 22 जनवरी के बाद भी रैली रोड शो आम सभा और जमीन पर उतर कर प्रचार करने पर चुनाव आयोग की पाबंदी जारी रही तो बीजेपी अपने प्लान बी के साथ तैयार है
जानिए बीजेपी का प्लान बी क्या है
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना की वजह से राजनीतिक पार्टियों को रैली रोड शो और सभा करने की इजाजत नहीं दी है ऐसे में बीजेपी डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है अगर 22 जनवरी के बाद भी रैली रोड शो आम सभा व जमीन पर उतर कर प्रचार करने पर पाबंदी जारी रही तो बीजेपी अपने प्लान बी के साथ तैयार है बीजेपी ने प्लान बी के तहत डिजिटल माध्यम से जन संपर्क करने की बड़ी योजना तैयार कर ली है बीजेपी डिजिटल प्रचार के अभियान के तहत पार्टी के बड़े नेता बूथ कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया था सूत्रों के मुताबिक नमो ऐप का प्रयोग और भी अन्य जगहों पर पीएम के द्वारा प्रचार के लिए किया जाएगा
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वोटरों तक पहुंचेगी बीजेपी
बीजेपी चुनावी राज्यों के साथ साथ सभी राज्यों में कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप को भी अपने चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करेगी भारतीय जनता पार्टी सभी प्रदेशों में कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे ग्रुप बना रही है जिसके बाद इन्हें डिजिटल प्रचार में उतारा जाएगा इन्हें शहरों के प्रमुख चौराहों फ्लाईओवर लाल बत्ती के पास खड़ा किया जाएगा इन कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे व चुनाव चिन्ह कमल वाली टीशर्ट पहनने के लिए दी जाएगी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर इसी तर्ज पर प्रचार किया था अब उसी डिजिटल और हाइब्रिड प्रचार के माध्यम से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी यूट्यूब फेसबुक ट्विटर सहित अन्य माध्यम से नेताओं के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा
22 जनवरी से प्रचार अभियान की शुरुआत
बीजेपी यूपी समेत सभी पांच चुनावी राज्यों में इन्हीं माध्यम का इस्तेमाल कर कर वोटरों तक पहुंचेगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जनवरी से यूपी में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा के प्रचार अभियान की शुरुआत ब्रज क्षेत्र से होगी इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए हाइब्रिड प्रचार करेंगे यानी वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह से वह बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे बीजेपी के विरोधी भी मानते हैं कि डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार में बीजेपी बाकी दलों की तुलना में बहुत आगे हैं ब्यूरो रिपोर्ट
