रामलीला में अग्रवाल समाज के सेवा शिविर में हुई महाराज अग्रसेन जी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

खुर्जा। नगर के श्री रामलीला मैदान जंक्षन रोड़ पर अग्रवाल समाज के सेवा शिविर में शाम को महाराजा श्री अग्रसेन जी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट जितेन्द्र अग्रवाल और डा0 बुकुल तायल रहे। कार्यक्रम के संयोजक दीपक गर्ग और चन्द्रप्रकाश तायल रहें। कार्यक्रम का संचाल चन्द्रप्रकाश तायल ने किया।

खुर्जा रामलीला में अग्रवाल समाज के सेवा शिविर में सोमवार को श्री महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 29 लोगों ने भाग लिया। जिसमें 46 प्रश्न पूछे गए थे। इस दौरान प्रतियोगिता में बच्चें और व्यस्क लोगों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में समाज के पदाधिकारिययों के परिवार के सदस्यों का प्र्रवेश पहले से ही मना किया हुआ था। प्रतिगिता के लिए आंधे घंटे का समय तय किया गया गया। जिसमें सभी लोगों ने आंधे में ही अपना पेपर पूरा किया था। इस दौरान मुख्य अतिथि एडवोकेट जितेन्द्र अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए समाजवाद पर चलने का सभी को सकल्प दिलाया। इस दौरान उपस्थ्ज्ञित लोगो में पुनित बंसल, मनीष जिंदल, राजा गर्ग, राजीव बंसल, काके भाई, व्योम बंसल, अमित अग्रवाल, भवुक बंसल और गोपाल तायल आदि रहे।