दिल्ली में कल जहां सबसे सर्द दिन रहा वहीं देर रात भूकंप के झटकों ने दिल्ली वालों को खौफ से भर दिया. राजस्थान के अलवर से 4.2 की तीव्रता का झटका लगा था. कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन सात महीने के भीतर 15 झटकों ने ये सवाल खड़े कर दिया कि दिल्ली में बार-बार झटके किसी खतरे की आहट तो नहीं? वो रात का 11 बज कर 45 मिनट का वक्त था जब भूकंप के झटके से दिल्ली हिल गई. हालांकि सर्द रात की वजह से ज्यादातर लोग सोये हुए थे लेकिन जो जगे थे वो खौफ से भर गए

You missed