ग्रेटर नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर दौरे पर आए। उनका स्टेट प्लेन ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। वह हिंडन एयर बेस से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हवाई सर्वे किया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने ज़ेवर हवाईअड्डे के निर्माणाधीन स्थल पर तीन चक्कर लगाए। दूसरी ओर केंद्र सरकार भी ज़ेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की निर्माण प्रगति को लेकर लगातार समीक्षा कर रही है। सोमवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और यमुना अथॉरिटी के अफ़सरों से परियोजना पर अपडेट ली है।

 

सीएम ने निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि ज़ाहिर की

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफ़सरों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग़ाज़ियाबाद से बुलंदशहर जाते वक़्त ज़ेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माणाधीन साइट का हवाई सर्वेक्षण किया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने निर्माण स्थल के चारों और तीन चक्कर लगाए। अफ़सरों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि ज़ाहिर की है। आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो ज़िलों में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए हैं। उन्होंने दोपहर में बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित किया है। बुलंदशहर ज़िले को 208 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं सौगात में दी हैं। बुलंदशहर से मुख्यमंत्री हापुड़ गए हैं। हापुड़ में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हापुड़ में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ज़िले के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे।

 

जनरल वीके सिंह ने अपडेट मांगा

यमुना अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के अफसर मौजूद रहे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और यमुना प्राधिकरण के अफसर भी शामिल हुए। राज्य मंत्री ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़ी सूचनाएं मांगी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ज़ेवर हवाई अड्डे के निर्माण प्रगति पर निरंतर नज़र बनाए हुए है। जनरल वीके सिंह को बताया गया कि हवाईअड्डा का निर्माण क़रीब 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर सातवीं मंज़िल तक बन गया है। निर्धारित समय पर निर्माण पूरा हो जाएगा। तय समय पर उड़ान शुरू हो जाएंगी। आपको बता दें कि अगले साल के मध्य तक ज़ेवर से उड़ानें होने लगेंगी