उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने अपने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के काकोरी इलाके में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में की गई इस कार्रवाई में एटीएस ने पहले आसपास के मकानों को भी खाली कराया। सर्च ऑपरेशन से पहले पुलिस ने पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसर्मी तैनात कर दिए थे और इलाके की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है। विस्फोटक बरामद

यह भी पढ़ें:

खबर के मुताबिक पकड़े गए दोनों लोगों के पास से कुछ संदिग्ध समान भी बरामद हुआ है। दोनों का हैंडलर पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। जी बी न्यूज़ के पास सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली है कि इन दोनों आतंकियों का हैंडलर उमर अल-मंदी है और पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से इन आतंकियों की हैंडलिंग हुई. आतंकियों के खिलाफ एटीएस की इस कार्रवाई के दौरान कमांडो भी शामिल है। दोनों के पास से प्रेशर कूकर बम के मटेरियल, विस्फोटक सामान के अलावा कुछ दस्तावेज तथा मोबाइल फोन भी एटीएस ने अपने कब्जे में लिए हैं। इस संबंध में एटीएस की तरफ से कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद से एक बड़ा खतरा भी टल गया है।कमांडो भी तैनात

ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों आतंकियों का कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं से भी ताल्लुक हो सकता है। जैसे ही एटीएस की कार्रवाई शुरू हुई तो कुछ लोग भी यहां आ गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि कमांडो अपनी पोजिशन लिए हुए हैं। जिस शख्स की तलाश में एटीएस यहां पहुंची उसका नाम वसीम बताया जा रहा है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job