मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 80 महिलाओं को किया गया सम्मानित

 

=मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, पहले व दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मिला सम्मान

 

 

अलीगढ़, 21 अगस्त 2021।

 

जनपद में मिशन शक्ति 3 का शनिवार को शुभारंभ हुआ । इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 80 महिलाओं को धर्म समाज महाविद्यालय के सभागार में सम्मानित किया गया।

 

जिला में विभिन्न विभागों के मध्य मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी के रूप कार्य किया गया । मिशन शक्ति फेस 3.0 शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 80 महिलाओं को शील्ड व सम्मान प्रमाण पत्र तथा राखी देकर सम्मानित किया गया। जिन्हें मिशन शक्ति के पूर्व के चरणों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिशन शक्ति पुरस्कार भी दिये गए।

 

शहर विधायक संजीव राजा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में नारी सम्मान के लिए महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और हमारी सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त व स्वाबलंबी बनाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बेटी और बेटों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें और उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर बधाई दी ।

 

उन्होंने बताया किमिशन शक्ति के तहत 3.0 फेस में चलाए जा रहे नारी शक्ति को सम्मान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने बेटियों के सम्मान के लिए मिशन शक्ति के तहत भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का अभियान चला रही है जिसके प्रति नारी शक्ति के बल पर कानूनी तौर पर बेटियों के साथ छेड़छाड़ व उनकी सुरक्षा के लिए अभियान चलाया है। हमें कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करने चाहिए ।

 

कोल विधायक अनिल पारासर ने कहा कि आज के समय में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर महिलाओं ने अपना परचम ना लहराया हो और हमें गर्व है महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि इस मिशन शक्ति के कार्यक्रम में एएनम,आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है इन के मध्य से हमें ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करने में अधिक से अधिक सहायता मिली और मिशन शक्ति के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया ।

 

जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया आज मिशन शक्ति फेस 3.0 का शुभारंभ हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के क्रम में एवं अधिकारी के निर्देश के अनुसार मिशन शक्ति के कार्यक्रम को अच्छा बनाएं और उन्होंने बताया डिस्टिक लेवल पर डीएस डिग्री कॉलेज पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम था ऐसे ही तहसील दिवस होने के कारण विभिन्न तहसीलोंं में मिशन शक्ति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ‘मिशन शक्ति’ फेस-1 व फेस-2 की भांति ही मिशन शक्ति’ फेस-3 भी 21 अगस्त से 31 दिसंबर 2021 तक एक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा ।

 

स्मिता सिंह ने बताया जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में गभाना क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विशेष क्षेत्र में जिन्होंने ‘मिशन शक्ति’ फेस-1 व फेस 2 में कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली करीब 80 महिलाओंं को मुख्यालय स्तर पर और विभिन्न ऐसी तहसीलों में भी 10 महिलाओं को उत्कृष्ट किया गया।

 

———–

सम्मानित हुई इन विभिन्न विभागों की महिलाएं:

 

जिला प्रबोशन अधिकारी स्मिता सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 80 महिलाओं को सम्मानित किया गया । उनमें पुलिस विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, पंचायती राज्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी और महिला कल्याण विभाग, हेल्थ विभाग के मेडिकल आफिसर, उच्च शिक्षा विभाग, तथा अन्य विभागों को सम्मानित किया गया।

 

नीलम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों में मिशन शक्ति को बढ़ाने देने के लिए काफी प्रयास किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने शिव शक्ति को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया है । उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है ।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी भरत मिश्रा, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अनीता देवी, महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष मधुलिका राघव, डीपीआरओ धनंजय जयसवाल, व ब्लाक मुख्य प्रधान, नीलम शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी सीमा अब्बास, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर दीपक झहां, हिमांशु राजपूत, अजीत सिंह वरिष्ठ एवं उर्दू अनुवादक मोहम्मद यामीन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।