भूखे को खाना खिलाना भगवान की भक्ति – चौधरी

जयारोग्य अस्पताल में जन सरोकार संघ ने किया अन्नदान

ग्वालियर। गरीब को दान करना व भूखे को खाना खिलाना भगवान की असली भक्ति है। भगवान की भक्ति करने का सही तरीका यह है कि आप किसी को गलत नहीं बोलें, न ही किसी का गलत करें। यह बात जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने पीड़ित मानव सेवा के निमित्त संघ के सदस्यों के साथ शुक्रवार को कमलाराज अस्पताल ग्वालियर में अन्नदान करते हुए कही। श्री चौधरी ने कहा जन सरोकार संघ प्रत्येक महीने जरूरतमंदों को संघ के सदस्यों के अंशदान से अन्नदान करता है। उन्होंने कहा ईश्वर का असली स्थान मन में है जरूरी नहीं है कि भगवान आपकी पूजा से ही प्रसन्न होंगे। आप किसी का अच्छा सोचेंगे, किसी का भला करोगे, उनकी सहायता करोगे तो भी भगवान आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर संघ के जन सरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सदस्यगण हेमंत राजपूत, अंकित कुलश्रेष्ठ, अजीत भदौरिया, सतीश जैन, अनुज गौड़, यश जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।