पत्रकार

स्वम सहायता

समूह द्वारा

रिपोर्ट नीरज जैन

भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य,वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी व चिंतक श्याम सिंह पंवार का जन्मदिन 3 जुलाई बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गाया।

 

बीती रात घड़ी की सुइयों ने जैसे ही रात के बारह बजाए। सबसे पहले परिवारिक सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी। उसके बाद तो देश के कोने कोने से मानों प्रिंट,इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के पत्रकारों द्वारा उन्हें बधाई देने का तांता सा लगा गया हो। दोपहर लगभग सवा एक बजे के करीब जरौली स्थित बालाजी गेस्ट हाउस में उनके इष्ट मित्रों व उनके चहीते पत्रकारों ने हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन का केक काट कर उन्हे बधाइयां देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। उपस्थित जनों ने उन्हें स्वस्थ्य व उन्नत जीवन के साथ दीर्घायु होने की मंगल कामना की। इस अवसर पर श्याम सिंह पंवार ने कहा

गुरु पूर्णिमा के दिन जन्मे श्याम सिंह पंवार ने प्रारंभिक जीवन में शिक्षण भी किया। वे हिंदी,इंग्लिश व उर्दू भाषा के बेहतरीन जानकार हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें बहुत अच्छी ड्राइंग भी बनाना आता। वे सदैव माझोले पत्रकारों के हित कल्याण व उनके सम्मान के लिए आवाज़ बुलंद करते रहे। उन्होंने समाज सेवा की यादगार इबारत लिख डाली जो आज भी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने बहुत अल्प समय में पत्रकारिता की दुनिया में नए आयाम स्थापित कर रातों रातगर्व कामयाबी की आदितीय बुलंदियां तय कर डाली जिस पर नगर वासियों के साथ प्रदेश वासियों और राष्ट्रीय पत्रकारों को गर्व होना लाज़मी है। भारतीय प्रेस परिषद के लगातार दूसरी बार सदस्य के रूप में पत्रकारों के हितों के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन सूचना विभाग ने पत्रकार मान्यता समिति के सदस्य के रूप में नई जिम्मेदारी नवाजा है।

 

श्याम सिंह पंवार अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बाद भी इष्ट मित्रों व परिवार के मध्य सामंजस बिठा कर अपने कर्तव्य और दायित्वों का बखूबी पालन करते हैं।