नेतृत्व क्षमता ब्राह्मणों से अच्छी किसी में नहीं, शासन-प्रशासन उनके या उनकी सलाह के बिना चल ही नहीं सकता – रमाकांत व्यास

 

मंदिर और धर्मशाला न बनवाकर संगठन ब्राह्मण बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करें – नर्मदा शंकर भार्गव

 

ब्राह्मण पूज्यनीय वह लोभ लालच में अन्य जाति वर्ग के लोगो दंडवत प्रणाम न करें – सतीश सिकरवार

 

ग्वालियर। ब्राह्मण कुल में जन्म मात्र लेने से ब्राह्मण मनुष्य जाति का गुरु हो जाता है। नेतृत्व क्षमता ब्राह्मणों से अच्छी किसी में नहीं, शासन-प्रशासन उनके या उनकी सलाह के बिना चल ही नहीं सकता। यह बात ग्वालियर स्थित जीवायएमसी गार्डन में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज ग्वालियर के जिला महाधिवेशन, वार्षिक साधारण सभा, एवं विप्र विभूति सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रख्यात कथा वाचक रमाकांत शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा क्षेत्र में समाज के अन्य संगठन भी कार्यरत हैं जरूरत है सब एक होकर काम करें।

 

श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा संगठन को मंदिर धर्मशाला न बनवाकर ब्राह्मण समाज के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करना चाहिए। जिससे समाज सशक्त होगा। सरकार की मनसा अनुसार हमें नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनने की और कदम बढ़ाने चाहिए। जिसमें सेवानिवृत विप्र बंधु अपने अनुभवों का लाभ युवाओं को दें।

 

विधायक सतीश सिकरवार ने कहा ब्राह्मण पूज्यनीय है वह ब्राह्मणों के अलावा लोभ लालच में अन्य जाति वर्ग को दंडवत प्रणाम न करें। अन्य जाति वर्ग के लोगों का काम है, ब्राह्मणों को दंडवत प्रणाम करना, उनका आशीर्वाद लेना। ब्राह्मण चाहे अमीर हो या गरीब वह हमेशा समाज के हर वर्ग के कल्याण का काम करता रहा है। उन्हें राह दिखाता रहा है। जब-जब समाज में अत्याचारी प्रबल हुए ब्राह्मण ने उनका सर्वनाश किया और भविष्य में भी करते रहेंगे। मैं सभी ब्राह्मण देवताओं को कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम करता हूं।

 

श्री सिकरवार ने स्मरण सुनाते हुए कहा मैं जब छोटा था तो मेरे दादाजी 5 साल के ब्राह्मण बालक को भी प्रणाम करते थे तो वह भी उन्हें आशीर्वाद देता था। लेकिन अब समय बदला है और ब्राह्मण देवता भी अन्य जाति वर्ग की चरण वंदना कर रहे हैं। जो धर्म संगत नहीं है। अन्य धर्म के लोगों को भी चाहिए कि वह ब्राह्मण देवताओं से पैर ना छुलाये बल्कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संतों एवं श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का अभिषेक पूजन किया गया। तत्पश्चात भजन गायको, कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिला महाधिवेशन एवं वार्षिक साधारण सभा 2023-24 का प्रतिवेदन जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा पढ़ा गया और विप्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी विप्र बंधुओ ने स्वरुचि भोज ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री राजेश मिश्रा एवं आभार कार्यकारी जिला अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक रमाकांत व्यास, विधायक सतीश सिकरवार, श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव, महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा भार्गव, जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी, पूर्व महामंत्री राजेश मिश्रा मुरारकाई के अध्यक्ष राजेश शर्मा यतेंद्र तिवारी युवा प्रभारी कमल किशोर भार्गव, शैलेंद्र भार्गव, रि.एसडीएम विनोद भार्गव, रामेश्वर दयाल शर्मा, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति शरण शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, महेश चौधरी, ओमप्रकाश भार्गव, अनिता भार्गव, रेनू दुबे, रवि शर्मा, सरपंच सुनील शर्मा, देवेश चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

इन्हें मिला विप्र विभूति सम्मान।

 

पत्रकार – अभिषेक द्विवेदी दैनिक भास्कर, नरेंद्र शर्मा दैनिक पत्रिका, जगमोहन शर्मा नई दुनिया, शुभम चौधरी स्वदेश, अरुण शर्मा स्वदेश, कपिल शर्मा प्रदेश टुडे, राजीव कटारे पीपुल्स, गोविंद सारस्वत सत्ता सुधार, शैलेंद्र भार्गव हिंदुस्तान एक्सप्रेस। डॉक्टर – विनीत चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, अभिलेख मिश्रा, अविनाश शर्मा, उज्जवल शर्मा। अधिवक्ता -वरुण शर्मा, कुलदीप शर्मा,ओमप्रकाश भार्गव, एडीपीओ अनिल मिश्रा। प्रशासक – रि. एसडीएम विनोद भार्गव, कृष्ण भार्गव एकेयूएन, के.पी.दुबे बीएसएफ।