हाथरस आपको बता दें की हाथरस जिला के बेसिक शिक्षा कार्यालय में तथाकथित स्टेनो पर गोरखपुर के जीआरपी ने अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:

 

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में अपने आपको बीएसए स्टेनो बताने वाले श्री प्रेम शंकर मिश्रा उर्फ कृष्णा मिश्रा उर्फ गोलू के विषय में समाचार पत्रिका व सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेनो बीएसए हाथरस होना जाहिर हुआ है जबकि उपरोक्त पर गोरखपुर जीआरपी में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह में मुकदमा पंजीकृत है उक्त मुकदमे में यह छह माह जेल में भी रह कर आया है वर्तमान मे जमानत पर है मुकदमा अभी भी विचाराधीन है यह भी जानकारी मिली है कि तत्कालीन बीएसए हाथरस से इसका पहले से ही संबंध है तथा इसके व्यक्तिगत बैंक खाते से तत्कालीन बीएसए हाथरस का लेन-देन भी होता रहा है पूछताछ से यह मालूम हुआ कि संविदा पर इसकी युक्ति तथ्यों को छुपाकर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत की गई है शिकायतकर्ता अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job