बुलन्दशहर । खुरजा में आचार संहिता के लागू होते ही तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट, तहसील प्रशासन ने सड़क पर उतरकर हटवाये होर्डिंग बैनर

 

बता दे की आज 3 बजे से आचार संहिता लागू कर दी गयी है आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया ओर एक्शन लेते हुए नगर की सड़कों पर उतर पड़ा ओर नगर में लगे हुए होर्डिंग बैनर को धराशायी करा दिया।

इस अभियान नगर के जेवर अड्डा चौराहा से चलकर दाता राम चॉक तक चलाया गया।

इस अभियान में नगर एस0डी0एम कमलेश कुमार गोयल, सी0ओ वरुण सिंह, कटवाली नगर इंसपैटर अजय कुमार मय फोर्स के मौजूद रहे ओर नगर पालिका ई0ओ पुजा श्रीवास्तव, सफाई इंसपैटर रॉबिन मय दलबल के मुस्तैद रहे।

किशन जैन