बुलन्दशहर: बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम मरहूम के घर की कुर्की।

बसपा विधायक हाजी अलीम के दो बेटे हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमें में चल रहे हैं वांछित।

हाजी अलीम के बेटे असद और जैद पर अपने चाचा और पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर जानलेवा हमला करने का है आरोप।

हमले में हाजी यूनुस के समर्थक की गोली लगने से हुई थी मौत, कई समर्थक गोली लगने से हुए थे घायल।

असद और जैद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैं दूर, गिरफ्तारी पर दबाव बनाने के लिए की गई कुर्की की कार्रवाई।

पुलिस ने सरायधारी स्थित बीएसपी के पूर्व विधायक हाजी अलीम मरहूम के घर की कुर्की की।