बुलन्दशहर: ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मैनेजर ही निकला फ्लिपकार्ट के समान का चोर।
पुलिस ने किया फ्लिपकार्ट का चोरी हुआ पांच लाख रुपये कीमत का माल बरामद, कम्पनी मैनेजर समेत दो आरोपी गिरफ्तार।
कामा ट्रांसपोर्टर सॉल्यूशन लिमिटेड के गोदाम से कल चोरी किया गया था लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान।
पुलिस ने 28 एलईडी बरामद कर मैनेजर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, फरार चार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
कामा ट्रांसपोर्टर सॉल्यूशन कम्पनी के मैनेजर ने मास्टर चाबी की बनवाई थी डुप्लीकेट चाबी।
डुप्लीकेट चाबी से गोदाम का ताला खोलकर लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स का माल चोरी कर फरार हो गए थे मैनेजर के साथी चोर।
पुलिस ने कंपनी मैनेजर समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
कोतवाली देहात के गाव दरियापुर स्थित कामा ट्रांसपोर्टर सॉल्यूशन लिमिटेड के गोदाम से चोरी हुआ था फ्लिपकार्ट का लाखों रुपये कीमत का सामान।