बुलन्दशहर। जनपद् में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। जिससे लोगो में भी दहशत पैदा होने लगी है। जिससे लोग भी लॉकडाउन का और सख्ती से पालन करने लगे है। सोमवार को 11 लोग और पॉजिटिव हो जाने से संख्या 52 हो गई है। डीएम ने दो और नए हॉटस्पॉट एरिया को सील करने के निर्देश दिए है।आपको अवगत करा दे कि अभी पिछले समय तक कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 40 थी जिसमें रात्रि रविवार को एक और पॉजिटिव मिलने पर संख्या 9 हो गई वही सोमवार को दिन निकलते-निकलते संख्या बढ़कर 52 पर पहुंच गई है। जिनमें 11 नए और मरीज आए है। जिसनमें अस्पताल का फॉमस्टि की पत्नी और बेटी सहित दो पड़ोसी है वही 6 लोग फॉमासिस्ट के संपर्क में आने से हुए है। तीन लोगो की पहचान थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान की गई है। सभी 9 मरीज पहले से ही क्वारेंटाइन थे। जिनमें खुर्जा नगर के आश्रम स्थल में भी एक महिला और युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिन्हें कोविड – 19 एल-1 जेपी अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया है। वही पॉच लोगो अब तक कोरोना से स्वस्थ भी हो गए यह एक अच्छी खबर भी है।

यह भी पढ़ें:

लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन और सरकारी दिशा-निर्देशो का पालन करे। घर में रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक सड़को पर नहीं घूमें। वही पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करे।

📰 Get Breaking News Before Anyone Else

We don’t spam! Read more in our privacy policy

       
Home Latest Contact Video Job