उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के
खुर्जा नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई राधाकृष्ण का हिंडोला। दिल्ली से पधारे खूबसूरत झांकियां जिया बैंड को देखने के लिए अस्पताल रोड व गांधी रोड पर लगी महिला पुरुष व बच्चों की भीड़, डोले झांकियां सरकारी अस्पताल के पास से शुरू हुई जो बड़े मंदिर रोड जेवर अड्डा चौराहा पदम सिंह गेट गांधी रोड होते हुए शहर की तरफ बढ़ रही थी तभी शहर कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी मैं पुलिस फोर्स के गांधी रोड पर पहुंचे और पब्लिक की आस्था का निकल रहा ढोला को जी ए एस इंटर स्कूल से ही वापस मोड़ दिया, वापस मोड़ने पर डोले निकाल रही संस्था के कार्यकर्ताओं पुलिस से हाथ जोड़कर डोली को दाऊजी मंदिर तक जाने की मिन्नतें की गई, लेकिन शहर कोतवाल का नहीं पसीजा दिल और अपने आला अधिकारियों के आदेशों को निभाते हुए निकले डोले को वापस जेवर अड्डे की तरफ मोड़ दिया, और शहर में जाने से रोका गया राधा कृष्ण का डोला। आपको बता दें जहां पूरा देश जन्माष्टमी के जश्न में डूबा हुआ था वही खुर्जा मे राधा कृष्ण के डोले को पुलिस प्रशासन ने रोका। जिससे शहर की जनता में भारी रोष दिखाई दे रहा है। जी बी न्यूज़
