बुलंदशहर,  18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की डीएम रविद्र कुमार ने समीक्षा की। डीएम ने दो टूक कहा कि किसी भी केन्द्र पर किसी भी दशा में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नकल होती पाई गई तो सीधे तौर पर कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। केंद्र व्यवस्थापक पर भी कार्रवाई की जाएगी।जिला पंचायत सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए, कि बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों एवं व्यवस्थाओं को सभी केन्द्रों पर सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि प्रचारक यंत्र दि निषिद्ध कर दिए गए है। कक्ष निरीक्षक समय से केंद्रों पर पहुंचे। केन्द्र व्यवस्थापक अपने केंद्रों का निरीक्षण कर लें। निरीक्षण के दौरान यदि कमी पायी जाती है तो परीक्षा से पूर्व उन्हें सही कर लें। परीक्षाएं समय से शुरू और समय से समाप्त कराएं। आपातकालीन स्थिति में परीक्षा केन्द्र पर जनरेटर की व्यवस्था भी हो। दिव्यांग बच्चों को भूतल पर ही बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आस-पास की समस्त फोटो स्टेट की मशीनें बंद रहेंगी। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया समेत सभी एसडीएम, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:

       
Home Latest Contact Video Job