बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र में 9 बोरे जिंदा कछुआ वह खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के आगौरा ने 2 बोरा जिंदा कछुआ मिले पुलिस की सतर्कता को देखते हुए कछुआ तस्कर कछुए के बोरों को फेंक कर हुए फरार पुलिस ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर सभी 140 जिंदा कछुआ को नहर में छुड़वाया।