आपको बता दें विगत 26 जून को खुर्जा नई मंडी से एक गल्ला व्यापारी ₹100000, थैली में रखकर साइकिल पर सवार होकर घर को जा रहा था। तभी घात लगाए मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने गल्ला व्यापारी को पॉलिटेक्निक के पास उससे एक लाख की थी लूट। लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश देनी शुरू कर दी थीं। 4 दिन बाद लुटेरों से पुलिस की चंद्रलोक कॉलोनी में होती है मुठभेड़। जहां पर एक लुटेरे फुरकान के पैर में लगती है गोली और दूसरा आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा था जेल। और लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे हुए पैसे बरामद कर आरोपी को भेजा था जेल। पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के सम्मानित पदाधिकारियों ने खुर्जा क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह एवं शहर कोतवाल सुनील कुमार को फूल माला एवं क्रोकरी से सम्मानित किया। और बधाई दी। सम्मानित करने में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पहलवान, जिला अध्यक्ष पदम सोलंकी, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका हरजीत सिंह टीटू ,नगर अध्यक्ष नवीन गर्ग बिंददा वाले, महामंत्री सोनू पंडित, कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल, गोविंद महेश्वरी, गल्ला व्यापारी रवि करण, ज्ञान प्रकाश गोयल, अनिल, अर्पित चौहान, कौशिक और दर्जनों सम्मानित पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job