बुलंदशहर: खुर्जा से अपह्रत व्यापारी को 24 घण्टे से पहले पुलिस ने किया बरामद।
70 वर्षीय हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार को पुलिस ने सकुशल किया बरामद।
कल सुबह एक्टिवा सवार व्यापारी का कर लिया गया था अपरहण।
पुलिस की 1 दर्जन से ज़्यादा टीमें कर रही थीं व्यापारी व अपरहणकर्ताओं की तलाश।
मामले में आईजी मेरठ ज़ोन प्रवीण कुमार भी खुर्जा में डाले हुए थे डेरा।
एसएसपी श्लोक कुमार प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का कर सकते हैं खुलासा।
खुर्जा के गोयंका कॉलोनी निवासी हैं पीड़ित व्यापारी।
व्यापारी की सकुशल घर वापसी से परिवार में दौड़ी खुशी की लहर।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

